Uttarakhand: लैब टेक्नीशियन की हत्या का बड़ा खुलासा , होमगार्ड जवान गिरफ्तार
पैथोलॉजी लैब में काम करता था मृतक वसीम
18 जनवरी 2025 को गोली मारकर हुई थी हत्या
पिछले 11 माह से अधिक समय से जांच में जुटी हुई थी पुलिस
Haridwar News- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोली मारकर की गई लैब टेक्नीशियन की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने एक वर्ष बीतने से पहले ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड अभिमन्यु को गिरफ्तार किया है। महिला होमगार्ड को परेशान करने के चलते आरोपी होमगार्ड ने लैब कर्मचारी को रास्ते से हटा दिया था।
मंगलवार को रानीपुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि बहादराबाद स्थित एक पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम(21) पुत्र मुस्तकीम का शव बीती 18 जनवरी को गढ़मीरपुर गांव में सड़क पर मिला था। वसीम की कमर में छेद नजर आने पर परिजनों और ग्रामीणों का शक गहरा गया था।
मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि वसीम की कमर में गोली मारी गई थी। इसके बाद उसके पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई थी। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण को एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा था।
उन्होंने बताया कि हर बार क्राइम मीटिंग में हत्या के खुलासे को लेकर चर्चा की जाती थी। उन्होंने बताया कि इस खुलासे को लेकर एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सदर, सीआईयू के साथ थाना पुलिस की मेहनत रंग लाई है।
एसएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम सकौती मंगलौर ने बताया कि वह वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती होमगार्ड महिला से हुई। व्यक्ति को ज्ञात हुआ कि महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी तथा उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो एवं मैसेज मौजूद थे। मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित किए जाने से व्यक्ति के मन में आक्रोश उत्पन्न हुआ और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
एसएसपी ने बताया कि 17 जनवरी 2025 की सायं, आरोपी ने महिला की स्कूटी को चौकी बाजार बहादराबाद से दूसरी चाबी द्वारा खोलकर मृतक की मोटरसाइकिल का पीछा किया। ग्राम गढ़ के पास अवसर पाकर आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशांदेही पर धनौरी तेली वाला रोड, करवला स्थित जंगल से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला होमगार्ड की स्कूटी लेकर लाया था और उसी से वारदात को अंजाम दिया। महिला होमगार्ड की कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है।
वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की दोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


