उत्तराखंड (बड़ी कार्रवाई): पुलिस ने पांच सूदखोर किए गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,5 सूदखोर गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के अंतर्गत खटीमा पुलिस ने आत्महत्या प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की है खटीमा कोतवाली पुलिस ने ब्याज के रूपयो की वसूली से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले इस्लामनगर निवासी मोटर साइकिल मैकेनिक मृतक अकील अहमद की पत्नी मेराज की तहरीर पर खटीमा क्षेत्र के पांच सूदखोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच में सामने आए अन्य नामों पर भी कार्यवाही की कहीं बात।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के अनुसार बीती चार जुलाई को खटीमा के इस्लामनगर निवासी मोटर साइकिल मैकेनिक अकील अहमद ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। साथ ही आत्महत्या से पहले वीडियो बना सूदखोरों से परेशान हो आत्महत्या किए जाने की बात कही थी। वही अकील अहमद की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मेराज ने कुछ सूदखोरों के खिलाफ उसके पति को ब्याज के पैसे की वसूली के लिए परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट लिखाई थी। उक्त प्रकरण की जांच खटीमा कोतवाली के बाहर चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को दी गई थी।
वही एसआई होसियार सिंह के द्वारा उक्त प्रकरण में मृतक की हिसाब डायरी व बैंक स्टेटमेंट डिटेल की गहन छानबीन व पूछताछ के आधार पर उक्त घटना के नामजद आरोपी विमल सोनकर, मोहम्मद वहीद, चंद्र बहादुर चंद उर्फ नीरज चंद, हाफिज मोहम्मद अकील व हरीश सिंह के खिलाफ धारा 306आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया है। जांच में इन सूदखोरों द्वारा ब्याज के पैसे के लिए मृतक के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इसके साथ ही खटीमा क्षेत्र में ब्याज का अनैतिक कार्य कर रहे अन्य लोगो को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलाफ भी निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें