उत्तराखंड: पहाड़ में बड़ा हादसा , अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर , एक की मौत 4 घायल
- सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला ,पहुंचाया अस्पताल
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत गैरसैंण से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पतलचौरा गांव में मकान के लिए पत्थर ले जा रहा है एकडंपर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।
डंपर ग्राम पतलचौरा में मकान बनाने के लिए पत्थर लेकर जा रहा था। गांव से पहले ही ब्रांच रोड पर वह सड़क से अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर ग्रामीणों ने घायलों को खाइए से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
मकान के लिए पत्थर ले जा रहा एक डपंर खाई में गिरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला चमोली जिले के गैरसैंण का है। पतलचौरा गांव में रविवार की दोपहर पत्थरों से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान डंपर में चालक समेत 5 लोग सवार थे।
दुर्घटना में रवि निवासी ग्राम झिन्गौड थाना गैरसैंण जनपद चमोली की मृत्यु हो गई।
घायलों में डंपर चालक विक्की उर्फ विक्रम निवासी ग्राम डडोली गैरसैंण चमोली, राकेश, मुकेश, राजकुमार समस्त निवासी ग्राम जिनगोड थाना गैरसैंण शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें