उत्तराखंड- अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ , दो बांग्लादेशी महिला और एक संदिग्ध गिरफ्तार

- आरोपियों से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट भी बरामद , मामले की गहन जांच के लिए एसएसपी ने किया एसआईटी का गठन
रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़। दो बांग्लादेशी महिलाओं समेत एक संदिग्ध पुरुष गिरफ्तार ,आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी पुलिस।
एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ट्राजिंट कैंप थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने संचालक सहित दो महिलाओ को गिरफ्तार किया है। मौके से टीम ने बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट,7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक कार सहित 28 हजार की नगदी और बगलादेशी करेंसी समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की ट्राजीट कैंप थाना क्षेत्र के सावत्री कालौनी में सेक्स रैकेट फल फूल रहा था। जिसपर टीम ने मौके पर दबिश देते हुए संचालक अनिल मालिक उर्फ श्याम निवासी पीलीभीत हाल निवासी सावित्री कालोनी को सहित दो अन्य महिलाओ खातून उर्फ साथी मालिक निवासी ग्राम आबलपुर जिला मांगोर बंग्लादेश हाल निवासी सावत्रि कालौनी और विष्टि राय निवासी दिल्ली हाल निवासी सावित्री कालोनी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी एस्कार्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम पर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर शहर में वाट्स एप और फेसबुक के माध्यम से युवतियों के फोटो भेज कर ग्राहक को ऊंचे दाम पर सेवाए देते थे। इसके एवज में आरोपी ग्राहक से 8 से 15 हजार रुपए लेते थे। आरोपियों से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित दो भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुए है। बांग्लादेशी पासपोर्ट का वीजा 2019 में समाप्त हो चुका है। इसके अलावा बंगलादेशी करेंसी 1009 टका सहित, एक स्कूटी और कार ,28700 की नगदी सहित कई आपत्तिजनक समान भी बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
- मानव तस्करी के दृष्टिकोण से भी की जा रही है प्रकरण की जांच
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच मानव तस्करी के दृष्टिकोण से भी की जा रही है जिसकी गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है।
- बरामदगी

एक बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ खातून के नाम से।
एक भारतीय पासपोर्ट साथी मलिक के नाम से।
एक भारतीय पासपोर्ट अनिल मलिक के नाम से।
07 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के ,तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड ,एक पहचान पत्र ।
1DLजो वर्ष 2015 का बना है,
01 RC वाहन संख्या यूके 06 एस 8400 एक विजिटिंग कार्ड होल्डर एल्बम, एक स्कूटी संख्या DL3SEH 3052, 01कार संख्या UK 06S 8400 ।कुल नकद 28000₹ रुपए व बांग्लादेशी मुद्रा टका कुल 1009
एक चेनदार छोटा लेडीज पर्स जिसके अंदर एक चांदी का सिक्का 1 जोड़ी पायल एक ब्रेसलेट एक सोने की चेन एक जेंट्स अंगूठी एक अंगूठी एक लॉकेट एक जेंट्स घड़ी व अन्य अनैतिक व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें