उत्तराखंड – डेंगू के डंक से रहें सावधान , तेजी से बढ़ रहे मरीज ,देखे ताजा आंकड़े
Dehradun News: उत्तराखंड में डेंगू का डंक निरंतर बढ़ता जा रहा है पांच जनपदों में अब तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 724 पहुंच गई है। प्रदेश में अभी तक डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप पांच जिलों में है। इसमें सबसे अधिक मामले देहरादून जिले में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार, बृहस्पतिवार को तेज बुखार से पीड़ित 32 मरीजों की एलाइजा जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है।
इनमें देहरादून व हरिद्वार जिले में 12-12, नैनीताल में सात, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला मिला है। प्रदेश में अब तक डेंगू के 724 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमओ को डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग से वार्ड आरक्षण के साथ प्लेटलेट्स की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए हैं।
डेंगू के मरीजों का जिलेवार आंकड़ा
देहरादून 458
हरिद्वार 103
नैनीताल 103
पौड़ी 50
ऊधमसिंह नगर 06
चमोली 04
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें