उत्तराखंड- यहां मवेशियों के लिए चारा काट रही महिला पर भालू का हमला
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के साथ ही भालू का भी आतंक व्याप्त हो गया है। इसी बीच यहां टिहरी में एक भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया
महिला को गंभीर अवस्था में हर सेंटर रेफर किया गया है। घटना प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के खेतपाली गांव की बताई जा रही है। यहां चारा लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं भालू की धमक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। घायल की पहचान अंबिका देवी के रूप में हुई है। भालू के हमले में अंबिका देवी के सिर और हाथों पर बुरी तरह चोटें आई हैं
बता दें कि उत्तराखंड में भालू द्वारा हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं विगत दिवस चमोली जिले के थराली में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया था। बुजुर्ग अपन मकान के पास ही खेत में बागवानी का काम कर रहा था. तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया। वो बुरी तरह घायल हो गए। गांव वाले तुरंत बुजुर्ग (76) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें