Uttarakhand: बीटेक छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम , सुसाइड नोट बरामद

बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर विश्वविद्यालय से एक दुखद खबर सामने आई है। बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मूलरूप से किच्छा के दरऊ निवासी 19 वर्षीय नीरज पुत्र छोटे लाल, पंत विवि में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। वह विपिन सिंह रावत छात्रावास के कमरा नंबर 75 में रह रहा था। बताया जा रहा है कि नीरज की अंग्रेजी कमजोर थी और इसी कारण वह बीटेक की पढ़ाई को लेकर खुद को असमर्थ मानता था। इस बात को लेकर वह अपने स्वजनों से कई बार चिंता व्यक्त कर चुका था, हालांकि परिजन उसे समझाते रहे।
शुक्रवार सुबह वह क्लास में नहीं गया जबकि उसके रूम पार्टनर पढ़ाई के लिए चले गए थे। दोपहर करीब एक बजे जब साथी छात्र लौटे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। वार्डन को सूचना देने पर दरवाजे के ऊपर लगे कांच को तोड़कर झांका गया तो नीरज फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देख छात्रों और वार्डन के होश उड़ गए।
इसके बाद तुरंत पंत विवि के सुरक्षा अधिकारी और पंतनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे और दरवाजे का कांच तोड़कर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सुसाइड नोट में माता-पिता और भाई बहन से मांगी माफी
पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें नीरज ने माता-पिता, भाई-बहन से उसे माफ कर देने की बात लिखी है। रावत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नीरज हिंदी मीडियम का छात्र था और इंग्लिश मीडियम में बीटेक की पढ़ाई से असहज महसूस कर रहा था। इसी वजह से तनाव में आकर उसने आत्महत्या की। हालांकि, उनका कहना था कि पूरे मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण साफ होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें