Uttarakhand: सहायक वन संरक्षक परीक्षा 18 मई को , परीक्षा केंद्रों में प्रभावी रहेगी धारा 163

जनपद में बनाए गए हैं कुल 02 परीक्षा केंद्र
Rudraprayag News- सहायक वन संरक्षक लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 18 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के अंतर्गत परीक्षा में 436 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 02 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि परीक्षा केंद्रों में शांति व्यवस्था, गोपनीयता व शुचिता बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की अवधि में परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा-163 के दौरान परीक्षा केंद्र के निर्धारित परिधि में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के साथ एकत्रित होने पर निषिद्ध किया जाता है। साथ ही किसी भी तरह के आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हॉकी, स्टिक, खुखरी, तलवार अथवा कोई तेज धार वाला शस्त्र सहित पटाखे, बम व अन्य ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास मार्गों, पैदल मार्गों पर न तो कोई व्यक्ति अवरोध उत्पन्न करेगा और न ही ऐसा करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-23 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुल 02 परीक्षा केंद्रों में स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें