Uttarakhand: सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,एक जवान शहीद
ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा सेना का वाहन
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड के टिहरी जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बुधवार सुबह ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। देवप्रयाग के नजदीक सेना का एक वाहन सड़क पर पलट गया जिसमें एक जवान शहीद हो गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को आर्मी का एक ट्रक कुछ जवानों को लेकर गौचर से रायवाला आ रहा था। करीब 11.30 बजे NHPC बैंड के पास अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर पलट गया। हादसे में एक जवान ट्रक के नीचे दब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहीद जवान की पहचान हवलदार शैलेंद्र सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 26 राजपूत रेजीमेंट से संबंधित थे। घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
वाहन चालक नायक दर्शन सिंह ने पुलिस को बताया गया कि ट्रक का प्रेशर अचानक खत्म हो गया। इस वजह से ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। पहाड़ी पर चढ़ाई के कारण ट्रक पीछे आने लगा, इन हालात में ट्रक में सवार सूबेदार व अन्य जवान अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूदने लगे, लेकिन तभी ट्रक पलट गया और एक जवान उसके नीचे आ गया। घटना में अन्य किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें