उत्तराखंड- एक और दर्दनाक हादसा , खाई में गिरी अल्टो कार दो लोगों की मौत , SDRF ने किया रेस्क्यू

- 500 मीटर गहरी खाई में गिरी आल्टो कार , दो लोगों की मौके पर ही मौत
Chamoli News: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , कुमाऊं के पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ में हादसे के बाद अब गढ़वाल मंडल के चमोली जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक अल्टो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा कार में 2 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सोमवार को चमोली जनपद के देवखाल, ग्राम नंदप्रयाग, में एक वाहन खाई में गिरने की सूचना आई इस घटना में मौके पर ही 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पोस्ट गोचर से ASI भगत कंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि पोखरी- गोपेश्वर मार्ग पर देवखाल नामक राजस्व क्षेत्र में एक आल्टो वाहन नंबर UK11TA- 2749 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों शवों को खाई से निकालकर पटवारी को सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान अनिल सेमवाल पुत्र श्री चक्रधर सेमवाल, उम्र-28, निवासी छेमी(देवखाल), चमोली ,संजय पुत्र श्री चंद्रर शेखर, उम्र-36, निवासी-(गणाई) जोशीमठ, चमोली के रूप में हुई।
रेस्क्यू अभियान चलाने वाली f11 टीम में ASI भगत सिंह कंडारी ,आरक्षी अनूप कुमार , राजेंद्र सैलानी ,प्रदीप बिष्ट ,नरेंद्र लाल ,दीपक कुमार ,पैरामीडिक्स विक्रम ,चालक भूपेंद्र आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें