उत्तराखंड- एक और अवैध मदरसा सील , 24 बच्चे रेस्क्यू
मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र चार साल से 16 साल तक है, प्रशासन ने बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलभट्टा पुलिस ने सिरौलीकलां के चारबीघा क्षेत्र में बिना परमिशन के संचालित अवैध मदरसे से 24 बच्चों को मुक्त कराया है। जिनमें 22 नाबालिग लड़कियां और दो बच्चे शामिल है। मदरसा संचालक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र चार साल से 16 साल तक है। प्रशासन ने मदरसे को सील कर दिया है। बता दें कि नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में पिछले कुछ दिनों के भीतर पुलिस ने तीन अवैध मदरसों से 48 बच्चों को मुक्त कराया है।
सितारगंज के सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि वार्ड 18 चारबीघा बाबू गोटिया सिरौलीकलां में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के दौरान पुलिस को अवैध मदरसा संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने इरशाद के घर पर पड़ताल की तो वहां ‘जामिया नगमा खातमा’ नाम से अवैध मदरसा संचालित होता मिला। मदरसे का मुख्य संचालक इरशाद और उसकी पत्नी खातून बेगम हैं। इन लोगों ने भीतर एक अंधेरे कमरे में 22 नाबालिग लड़की समेत 24 बच्चों को बंधक रखा था जिनमें स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गरीब घर के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के नाम पर लाकर उनका शारीरिक शोषण कर उनसे श्रम भी करवाते थे।
पुलिस ने इसकी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन और बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रेम लता सिंह को दी। दोनों अधिकारियों के निर्देश पर चाइल्ड लाइन के सदस्य सुनील कुमार, दीपा मेहरा और रेखा अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों की काउंसलिंग की। पुलिस ने बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।
थाने में आरोपी इरसाद व उसकी पत्नी खातून बेगम के विरूद्ध धारा 491/342/ 370(5) व 75/82/87 किशोर न्याय अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से आरोपी खातून बेगम पत्नी इरशाद निवासी हरेरपुर हसन थाना जहांनाबाद जिला पीलीभीत हाल निवासी चारबीघा सिरौलीकला को गिरफ्तार किया गया जबकि इरसाद की तलाश की जा रही है।
मामले की होगी जांच- एसएसपी
मामला संज्ञान में आते ही सीओ और एसओ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 24 पीड़ितों को निकाला गया है और इस मामले में मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया है। मदरसे को मिलने वाली फंडिंग, आर्थिक संसाधन, भवन निर्माण सहित अन्य गहन जांच की जाएंगी। Udham Singh Nagar News, Udham Singh Nagar ,उधम सिंह नगर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें