उत्तराखंड- देवदूत बने SDRF जवान , उफनते गधेरे में फंसे 100 लोगों को ऐसे बचाया , Video
अतिवृष्टि के कारण सीतापुर के पास बना अस्थायी पुल बहा, SDRF ने वहाँ फंसे 100 लोगों को किया सकुशल रेस्क्यू।
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एसडीआरएफ के जवानों ने उफनते गधेरे की लहरों के बीच फंसे 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 23 जुलाई को जनपद टिहरी की पुलिस चौकी कुमालड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि अतिवृष्टि से मालदेवता रोड़ पर सीतापुर के पास जंगल गधेरे का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से वहां गए कुछ लोग फंस गए है, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार पोस्ट सहस्रधारा से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई साथ ही SDRF वाहिनी मुख्यालय में भी बैकअप हेतु रेस्क्यू टीम को अलर्ट में रखा गया।
उक्त घटना में सीतापुर के पास जंगल गदेरे (मौड खाला) में तेज बारिश के कारण अचानक पानी बढ़ गया था जिससे अस्थायी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से इसके आसपास लगभग 100 लोग फंस गए थे।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से उफनती नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें