Uttarakhand: अल्टो कार गहरी खाई में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत , एक घायल
एसडीआरएफ ने 300 मीटर गहरी खाई से बरामद किए शव , घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
Pithoragarh Road Accident News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है , यहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर मृतकों के शव बरामद किए।
मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के सातशिलिंग-थल सड़क पर एक अल्टो कार संख्या यूके 05-4405 अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को जीआईसी रोड, पिथौरागढ़ निवासी संजू(28), पंडा निवासी संजय कुमार(30) और बीसाबजेड़ निवासी हयात सिंह खड़ायत(32) घूमने के लिए कार से मुवानी गए थे। देर रात वापस लौटते समय सुवालेख के नजदीक रिण में कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। तीनों की घर वापसी न होने और कोई संपर्क न होने से परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब जाकर खोजबीन शुरू हुई।
मोबाइलों की लोकेशन के अनुसार पुलिस-एसडीआरएफ ने शनिवार तड़के खाई में उतरकर देखा तो संजय कुमार और हयात सिंह खड़ायत की मौत हो चुकी थी। घायल संजू को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां इसका इलाज चल रहा है। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


