Uttarakhand: पांच हजार की रिश्वत लेते एई गिरफ्तार , विजिलेंस का एक्शन जारी
Uttarakhand Vigilance caught assistant engineer taking bribe Dehradun News: उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट -घूसखोर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस ने आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय देहरादून में तैनात सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए , सुन्दर सिंह चौहान, अपर सहायक अभियन्ता, पी.एम.जी.एस.वाई. कार्यालय कालसी, विकासनगर को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई।
शिकायत में उल्लेख किया गया था कि पी.एम.जी.एस.वाई. योजना के अन्तर्गत बनी सड़क में शिकायतकर्ता के खेत के कटान का भुगतान करने के लिए आरोपी ने रिश्वत की मांग की। गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली और अन्य स्थानों पर उसकी चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ शुरू कर दी है।
घूसखोरी की टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
विजिलेंस ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा यदि राज्य के सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी /कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में रिश्वत की मांग की जा रही है या उसके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिस पर विजिलेंस तुरंत कार्रवाई करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें