उत्तराखंड:प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बनने पर एडवोकेट उमेश जोशी का भव्य स्वागत

काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महामंत्री बनने पर वरिष्ठ एडवोकेट उमेश जोशी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि एडवोकेट जोशी के प्रदेश महामंत्री बनने से कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि उमेश जोशी अभी तक विधि कांग्रेश के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष थे तथा क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती में उनका सराहनीय योगदान रहा जिसे देखते हुए हाईकमान ने आज उन्हें मुख्य पार्टी में प्रदेश महामंत्री की अहम जिम्मेदारी से नवाजा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने उमेश जोशी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी में उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर उमेश जोशी को बार संघ के अध्यक्ष इंद सिंह एडवोकेट ,विमल गुड़िया किसान नेता ,प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा , हरीश कुमार सिंह ,उमा , दीपिका गुड़िया , मुक्ता सिंह , इंदू मान ,अलका पाल ,गीता चौहान , कश्मीर सिंह ,जफर ,मुन्ना ,मनोज जोशी ,सचिन नॉर्डिक ,एडवोकेट विमल गुड़िया , प्रमोद चौहान मोहम्मद आकिब एडवोकेट , राजाराम एडवोकेट, आलोक माथुर ,संजय चतुर्वेदी ,ब्रह्मा पाल ,जय सिंह गौतम ,हरीश कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह ,जितेंद्र सरस्वती , मन्नू तुलेड़ा , गोविंद बिष्ट ,राजेश जोशी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें