उत्तराखंड हादसा: गहरी खाई में गिरा ट्रक ,चालक की मौत एक घायल ,SDRF ने किया रेस्क्यू

- गहरी खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने किया रेस्क्यू
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा ट्रक में दो लोग सवार थे इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक का शव खाई से बाहर निकालने के साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज चौकी व्यासी से SDRF को सूचित कराया गया कि निगेर के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है । ट्रक में सवार लोगों को खाई से रेस्क्यू करने हेतु SDRF की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट व्यासी से SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
तहसील गजा थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर स्थान निगेर, मरोड़ाघाटी के समीप एक ट्रक संख्या यूके- 14सी-1378 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कुल 2 व्यक्ति सवार थे। ट्रक देवप्रयाग से गजा खाड़ी मार्ग से टिहरी जा रहा था।जिसमें से एक व्यक्ति (चालक ) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा एक व्यक्ति घायल अवस्था मे था ,जिसे SDRF टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया गया व मृतक के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक का नाम–
हरि ओम पुत्र अज्ञात,उम्र- 24 वर्ष, निवासी- ग्राम बागी, भागीरथीपुरम, तहसील टिहरी।
घायल का नाम–
रमेश पुत्र अज्ञात उम्र 28 वर्ष, स्थान- ढूंगीधार बौराड़ी, नई टिहरी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें