Uttarakhand: हादसा , 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , एक व्यक्ति की मौत , एक घायल

एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Almora News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां सुबह 5:30 बजे, एक एर्टिका कार (UK19TA-2494) जो दिल्ली से देघाट की ओर आ रही थी, वो ग्राम पनुवाडोखन के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई , जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ गहरी खाई में उतरकर दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान मोहित कुमार (18) पुत्र चंदन राम, निवासी तिमली, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
घायल की पहचान कार चालक सुरेश कुमार (45) पुत्र बहादुर राम, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
सावधानी बरतने की अपील
एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को मुख्य सड़क तक पहुंचाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी सड़कों पर सावधानी बरतने की अपील की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें