Uttarakhand: मामूली विवाद में कर दी थी लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या ,दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया नीरज हत्याकांड का खुलासा
Pithoragarh News- पिथौरागढ़ जिले के थल थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विगत 18 दिसंबर की रात को अल्मोड़ा निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल की लाठी डंडों से पीट कर हत्या की गई थी। युवक यहां एक शराब की दुकान में सेल्समैन का कार्य करता था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर की रात को गोलना करडिया (आवास विकास) धारानौला अल्मोड़ा निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पर लाठी डंडों से हमला किया गया था। इस हमले में नीरज नैनवाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बताया कि मृतक नीरज नैनवाल के भाई ने थल थाने में विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना थल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल इनपुट्स के आधार पर आरोपी विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू पुत्र कल्याण सिंह और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू पुत्र उमेद सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
कमरे को लेकर मामूली विवाद में हत्या की वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक नीरज नैनवाल और विक्रम सिंह दोनों एक ही कमरे में रहते थे। नीरज नैनवाल शराब की दुकान में सेल्समैन था, लेकिन किसी बात पर नीरज नैनवाल ने मकान मालिक को बोलकर विक्रम सिंह से कमरा खाली करा दिया था। जिसके बाद विक्रम सिंह नीरज से दुश्मनी रखने लगा। इसके बाद नीरज 18 दिसंबर रात को शराब की दुकान से काम कर लौट रहा था। तभी दोनों आरोपियों ने उसको घेर कर लाठी डंडे से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी कारण उसकी मौत हो गई।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि हत्या के पीछे मुख्य कारण आपसी रंजिश थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें