Uttarakhand : पहाड़ में सेल्फी ले रही महिला खाई में गिरी, मौके पर मौत
एसडीआरएफ ने गहरी खाई से बरामद किया शव
Pithoragarh News- उत्तराखंड के पहाड़ की वादियों में सेल्फी लेना एक महिला के जीवन पर भारी पड़ गया। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पहाड़ी पर सेल्फी ले रही एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के जलालपुर मुस्त जे-26 दुर्गा कालोनी की रहने वाली सोनल पायल (37) पिथौरागढ़ के मटेला क्षेत्र में गुरूवार को अपने पति के साथ एक पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान सोनल का संतुलन बिगड़ गया। वह अपने शरीर पर नियंत्रण खो बैठी और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बदहवास हालत में उसका पति भी उसे बचाने खाई में उतर गया और भटक गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम के अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह अपनी टीम और आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतरकर महिला तक पहुंचे। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जिसके शव को SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया। साथ ही उक्त महिला के पति को भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बताया जा रहा है पिथौरागढ़ के एक अस्पताल में महिला चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें