उत्तराखंड – पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत ,एक घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को पहुंचाया अस्पताल
Pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के एलागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का धारचूला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम कमल सिंह चिफलतरा निवासी उम्र 35 वर्ष खराब जेसीबी मशीन को ठीक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। मलबे और पत्थरों में दबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद एक अन्य प्रकाश बहादुर नेपाल निवासी घायल हो गया। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी धारचूला की मोर्चरी में रखा गया है। घायल का धारचूला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें