उत्तराखंड: कोरोना से मृतकों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार का मुआवजा , सीएम ने दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजनों को बड़ी राहत दी है मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी #Covid19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है। कोरोना से मौत होने पर राज्य सरकार मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये का मुआवजा देगी। यह आर्थिक सहायता ‘राज्य आपदा मोचन निधि’ से प्रदान की जाएगी।
इसके लिए प्रभावित परिवार को तहसील स्तर पर आवेदन करना होगा। आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल जायेगा। जिलाधिकारियों को मुआवजा राशि बांटने के निर्देश दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

साफ है उत्तराखंड में बड़ी संख्या में कोरोना से लोगों की मौत हुई कहीं अपने परिवार को अकेला छोड़ गए कई अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे ऐसे में सरकार की इस मदद से उनके परिवार को जरूर मदद मिलेगी

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें