Uttarakhand: भारतीय सेना का हिस्सा बने 201 अग्निवीर, लैंसडाउन में सैनिकों ने ली देश रक्षा की शपथ
Agniveer Passing Out Parade
कोटद्वार। सेना के नायक भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद अग्निवीर कोर्स-4 के 201 अग्निवीर रिक्रूट रेजिमेंट गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए। अग्निवीरों ने राष्ट्र ध्वज को नमन किया और धर्मग्रंथ पर हाथ रखकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। अग्निवीरों ने परेड का प्रदर्शन किया और युद्ध स्मारक पर जाकर सैनिकों की वीरता, युद्ध कौशल का भावपूर्ण स्मरण कर बलिदानियों को याद किया।
समीक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने अग्निवीरों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल रेजिमेंट का इतिहास शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है।
ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने सेना का अंग बने अग्निवीरों का आह्वान करते हुए कहा कि वे देश की रक्षा और तिरंगे के मान के लिए सदैव तत्पर रहें।
लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा)देहरादून, ने जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा अधिकारी कमांडेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र, लैंसडाउन ने पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा अपने संबोधन में समीक्षा अधिकारी ने सेना में शामिल इन अग्निवीर जवानों से देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने का आहवान किया।
समीक्षा अधिकारी ने सभी अग्निवीर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि आप को अग्निवीर कोर्स-04 में प्रशिक्षण प्राप्त करके भारतीय सेना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सभी अग्निवीर सैनिकों के माता-पिता एवं अभिभावकों को पासिंग आउट परेड का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया गया। समीक्षा अधिकारी ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीरों के साहस एवं कौशल की प्रशंसा की और इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेना में शामिल होने वाले सभी अग्निवीरों के माता-पिता तथा अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें