उत्तराखंड: सुखरो नदी की उफनती लहरों के बीच फंसे दो युवक , पुलिस-sdrf ने ऐसे बचाई जान , देखें video
- अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस एसडीआरएफ के जवानों ने दो युवकों की बचाई जान
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी है , पिछले 24 घंटे से अनेक क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है पुलिस प्रशासन द्वारा नदी नालों से दूर रहने का अलर्ट जारी किया गया है उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। इसी क्रम में पौड़ी जनपद के कोटद्वार अंतर्गत सुखरो नदी घूमने आए दो युवक नदी की लहरों के बीच फंस गए। देवदूत बनी पुलिस- एसडीआरएफ की टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लहरों के बीच से दोनों युवकों को सकुशल बचा लिया।
कोटद्वार की सुखरो नदी में फंसे दो युवकों के लिए पुलिस देवदूत साबित हुई बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक घूमने के लिए सुखरो नदी के किनारे गये थे। तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे ये दोनों युवक नदी में फंस गये ,आस-पास के लोगों ने पुलिस को नदी के टापू पर उनके फंसे होने की सूचना दी । प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह अपनी टीम एवं एसडीआरएफ के समेत राहत व बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरंत रोप के माध्यम से टापू पर फंसे दोनों युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया । दोनों युवकों की पहचान अरमान अंसारी (19 वर्ष) पुत्र यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद सैफ अली अंसारी (20 वर्ष), पुत्र नईम अंसारी ,नजीबाबाद के रूप में हुई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें