Uttarakhand: यहां बाबा की गुफा में घुसा गुलदार ,मौत
बाबाओं ने भागकर बचाई जान ,वन विभाग ने मृत गुलदार के शव का किया पोस्टमार्टम
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोहरी रेंज में भूतनाथ मंदिर के पास टाट वाले बाबा की गुफा में घुसे गुलदार की मौत हो गई है इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोरी रेंज में टाट वाले बाबा की गुफा में बीते रोज शाम गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया था। बाबाओं ने भागकर अपनी जान बचाई थी। गुलदार को रात तक रेस्क्यू नहीं कर पाया गया पकड़ने के लिए वन विभाग ने अपनी टीम को गुफा के आसपास तैनात किया था । इस निगरानी के दौरान वन विभाग की टीम को पता चला कि गुलदार पैर से जख्मी है भूखा है । डर की वजह से वह गुफा से बाहर नहीं निकल रहा है। शनिवार की रात 11 बजे जब गुलदार की आवाजें गुफा के अंदर से आनी बंद हो गई, तो वन विभाग के अधिकारियों को शक हुआ। किसी प्रकार जान जोखिम में डालकर वन विभाग के कर्मचारी गुफा के अंदर पहुंचे तो देखा गुलदार की मौत हो चुकी है। उसके पैर में जख्म था।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह गुलदार काफी दिनों से भूखा भी था और जख्मी होने का कारण शिकार नहीं कर पा रहा था। वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि गुलदार के शव को पैनल के डॉक्टर नीति अरोड़ा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अमित ध्यानी और विक्रम सिंह तोमर के संरक्षण में पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख शव को क्षतिग्रस्त कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें