Uttarakhand: कोरोना काल में निकली बंपर सरकारी भर्तियां, पढ़िए ऐसे करें आवेदन
देहरादून : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने एक्स – रे टेक्नीशियन के कई पदों पर भर्ती निकाली है। लंबे समय से तैयारी कर रहे युवा आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते है।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , उत्तराखण्ड में समूह ‘ ग ‘ के एक्स – रे टैक्नीशियन के रिक्त 70 पदों पर ( बैकलॉग सहित ) सीधी भर्ती
बैकलॉग सहित ) सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं । इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से निम्नानुसार आवेदन कर सकते हैं,
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 14 मई , 2021 ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 18 मई , 2021 ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 14 जून , 2021 ( रात्रि 11:59:59 बजे तक ) आवेदन शुल्क Net Banking / Debit Card / Credit 14 जून , 2021 Card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि ( रात्रि 11:59:59 बजे तक ) है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , उत्तराखण्ड में एक्स – रे टैक्नीशियन के पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 70 है । रिक्तियों की संख्या घट – बढ़ सकती है ।
वेतनमान : – ₹ 44,900- 1,42,400 / – ( लेवल 7 ) 04. पद का स्वरूपः – अराजपत्रित / अंशदायी पेंशनयुक्त ।
शैक्षिक अर्हता एवं अधिमानी अर्हता : – एक्स – रे टैक्नीशियन के पद पर सीधी भर्ती के लिये आवश्यक है
अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड से विज्ञान के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए ।
अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड स्टेट मेडिकल फैकल्टी अथवा उत्तराखण्ड पैरामेडिकल काउन्सिल में पंजीकरण के योग्य एक्स – रे टैक्नीशियन / टैक्नालॉजी का डिप्लोमा अथवा डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा अथवा डिग्री हो ।
अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड स्टेट मेडिकल फैकल्टी अथवा उत्तराखण्ड पैरामेडिकल काउन्सिल में पंजीकरण का प्रमाण पत्र हो ।
हिन्दी का कार्य साधक ज्ञान हो । अधिमानी अर्हताएं : 1. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो , या 2. राष्ट्रीय कैडेट कोर का ” बी ” प्रमाण – पत्र अथवा ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो ।
अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड स्टेट मेडिकल फैकल्टी अथवा उत्तराखण्ड पैरामेडिकल काउन्सिल में ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
एम्स ऋषिकेश में निकली 700 पदों पर भर्तियां
देहरादून।अगर आप बेरोजगार है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने नर्सिंग ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों की भर्तियां निकाली है। संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विज्ञप्ति कुल 700 पद भरे जाने है। यह भर्ती तीन महीनों के लिए की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 500 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल में नियुक्त किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जा रहा है। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 10 मई से प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 मई, 2021 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या- 700
नर्सिंग ऑफिसर स्टास नर्स ग्रेड- 300
जूनियर रेजिडेंट- 200
टेक्नीकल असिस्टेंट -100
सीनियर रेजिडेंट 100
आइये जानते है शैक्षणिक योग्यता-
नर्सिंग ऑफिसर स्टास नर्स ग्रेड- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के पास जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ दो साल का कार्यानुभव न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में है, वे भी इसके लिए योग्य हैं।
जूनियर रेजिडेंट- एमबीबीएस की डिग्री धारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
टेक्नीकल असिस्टेंट- अभ्यर्थी के पास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी के साथ पांच वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ आठ वर्ष का अनुभव है वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर रेजिडेंट – किसी भी मेडिकल पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर की डिग्री धारी इसके लिए योग्य अभ्यर्थी हैं।
उपनल से 507 पदों पर भर्तियां
देहरादून। कोरोना काल मे उत्तराखंड में 507 भर्तियों का मौका।
कोरोना काल में युवाओं के लिए भर्ती का एक सुनहरा अवसर आया है राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 507 पदों पर भर्तियां होनी है जिसके लिए उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है साथ ही इन सभी पदों के लिए उपनल को ईमेल किए जा सकते हैं।
जिन जनपदों में भर्तियां होनी है उनमें चमोली में 6, टिहरी में 21, रुद्रप्रयाग में 16, हरिद्वार में 55, देहरादून में 70, पौड़ी में 86, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 7, चंपावत में 17 , नैनीताल में 228 पदों पर होगी भर्तियां,
उपनल द्वारा जिन पदों के लिए यह अस्थाई भर्ती निकाली गई है उसमें फार्मेसिस्ट, लैब अटेंडेंट, आशुलिपिक, गनमैन, सफाई कर्मी, ड्राइवर कम मैकेनिक, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और ओटी टेक्निशियन शामिल है। नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है कि वह उपनल की वेबसाइट पर भर्ती की पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:एसबीआई में बंपर भर्तियां जल्द करें आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी विभिन्न शाखाओं में Clerical cadre में Junior associate के पदों के लिए बम्पर भर्ती निकाली है। कुल 5327 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए Application process 27 अप्रैल से शुरू हो चुका है। एप्लाई करने में जल्दी कीजिए क्योंकि अंतिम तिथि 17 मई तक ही है। इच्छुक कैंडिडेट्स sbi.co.in, bank.sbi/careers के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 17 मई तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
https://www.sbi.co.in/documents/77530/11154687/060421-Detailed_Advertisement_JA_2021.pdf/df0c82ff-afdd-0ab5-af90-027b7fb90818?t=1619441279335?ref=inbound_article?ref=inbound_article
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें