यूएस नगर News: रोजगार मेला 23 जुलाई को काशीपुर में , इन पदों पर होगी भर्ती

Udham Singh Nagar News: जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया कि नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर द्वारा 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर ( आई0टी0आई0 परिसर, काशीपुर) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमालयन फूड पार्क, महुआखेड़ा गंज काशीपुर के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
जिनके द्वारा उक्त कम्पनी में नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्त किया जायेगा, जिसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने बताया कि इलैक्ट्रीशियन-02, फिटर-02, मैकेनिक-10, सुपरवाइजर-08, स्वच्छक/माली-02 एवं हाउसकिपिंग-01 पद सृजित किये गये है। श्री पन्त ने बताया कि इलैक्ट्रीशियन के पद हेतु इलैक्ट्रीशियन टेªड से आई0टी0आई, फिटर हेतु फिटर से आई0टी0आई0, मैकेनिक मैकेनिकल टेªड से आई0टी0आई, सुपरवाइजर हेतु इण्टर/स्नातक, स्वच्छक/माली हेतु हाईस्कूल एवं हाउसकिपिंग हेतु इण्टर शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है।
उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता के इच्छुक अभ्यर्थी वर्तमान में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण रोकथाम से सम्बन्धित एसओपी का अनुपालन करते हुए अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें