यूएस नगर News: चौथी मंजिल से गिरकर धारचूला निवासी युवती की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश की शुरू
Udham Singh Nagar News: यहां रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से गिरकर धारचूला निवासी एक युवती की मौत हो गई , युवती यहां एक सिडकुल की कंपनी में कार्य करती थी।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक धारचूला के खेतगांव निवासी बीस वर्षीया आरती कुंवर पुत्री नरेन्द्र सिडकुल की किसी कंपनी में काम करती थी। वहां आवास विकास अटरिया रोड पर अपनी सहेली सुमन और ममता के साथ किराये के मकान में रह रही थी। बताया जाता है कि बीती रात वह छत पर ही फोन पर बात कर रही थी। रात करीब 11 बजे वह अचानक छत से नीचे गिर गयी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। आस पास के लोगों ने युवती को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकितसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकार ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है। घटना की सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह भी अस्पताल पहुंचे उन्होंने भी घटना की जानकारी ली। सीओ ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें