यूएस नगर News: सिडकुल ड्यूटी को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

रुद्रपुर। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच यहां रुद्रपुर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। बताया जा रहा है युवक सिडकुल ड्यूटी पर जा रहा था। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार युवक सिडकुल स्थित नेश्ले कंपनी में काम करता था। शुक्रवार सुबह वह रोज की भांति ही बाइक से डयूटी जा रहा था। जैसे ही वह भूतबंगला से हाइवे पर पहुंचा तो इंदिरा चौक से किच्छा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अविवाहित बताया जा रहा था। वह अकेला ही किराए में रहता था। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक की शिनाख्त बरेली निवासी सलीम अहमद के रूप में हुई है वह यहां भूतबंगला मोहल्ले में किराए में रहता था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें