यूएस नगर News: यहां मवेशी चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला
- गंभीर रूप से घायल ,हायर सेंटर रेफर ,वन विभाग ने ग्रामीणों से की अलर्ट रहने की अपील
खटीमा- उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी बीच यहां उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सीमांत खटीमा से लगे दक्षिणी जौलासाल वन रेंज में जंगली जानवरों का इंसानों पर हमले करने का दौर लगातार जारी है। कुछ दिन पहले ही दक्षिणी जौलासाल से लगे ग्रामीण इलाके में एक 5 वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया था वही एक बार फिर दक्षिणी जोलासाल वन रेंज में जानवर चराने गए एक बुजुर्ग को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
भालू के हमले में बुजुर्ग के घायल होने की सूचना दक्षिणी जौलासाल वनरेंज के वन कर्मियों को मिलने पर घायल बुजुर्ग शमशेर अली उम्र 60 वर्ष को इलाज हेतु खटीमा के नागरिक अस्पताल में जहां भर्ती कराया है। वही नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने भालू के हमले में घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर को रेफर कर दिया है।
जबकि वन विभाग के अनुसार भालू के हमले की घटना दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के उत्तरी बीट कंपार्टमेंट 8 में हुई है।
वन रेंजर विजय भट्ट ने जंगल से लगे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील करी है कि वह लोग बेवजह जंगलों के आसपास न जाएं। ताकि जंगली जानवरों के हमलों से बचा जा सके।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें