यूएस नगर News: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार, सात बाइक बरामद
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिलें काशीपुर, जसपुर, कुण्डा, रामपुर, रामनगर, पीरुमदारा आदि क्षेत्रों से चोरी की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार उधम सिंह नगर में मोटर साईकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जसपुर पुलिस द्वारा पतरामपुर रोड के फ्लाई ओवर के पास वाहन चैकिंग के दौरान 1 मोटर साईकिल को रोककर चैक किया गया, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। उक्त मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट नहीं लगी थी। शक होने पर उक्त वाहन के इंजन नं. व चेसिस नं. ई-चालान मशीन में सर्च किये गये तो उक्त वाहन स्वामी मौ. गौरी पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी इमरान चौक, मौ. नई बस्ती जसपुर प्रदर्शित हो रहा था। जबकि तीनों संदिग्ध उक्त वाहन के सम्बन्ध में सही- सही जानकारी नहीं दे पा रहे थे। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अदद नक्के व एक अदद कटर भी बरामद हुआ।
जिसके बाद पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई और सख्ती से पूछताछ करने पर इन तीनों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह मोटर साईकिल 2 दिन पहले पतरामपुर रोड, जसपुर से चुराई गई थी। उक्त मोटर साईकिल की चोरी के सम्बन्ध मे थाना जसपुर में एफआईआर सं. 240/2022 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत की गयी थी। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से तलाशी के दौरान उनके कब्जे स 2 नक्के, 1 प्लासनुमा कटर बरामद हुआ। जिसके बारे में उन्होंने बताया कि ये लोग मोटर साईकिल चुराने में इन उपकरणों का उपयोग करते थे।
तीनों अभियुक्तों से अलग से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा काशीपुर, जसपुर, कुण्डा, रामपुर, रामनगर, पीरुमदारा आदि जगहों से मोटर साईकिलें चोरी की गई करना बताया गया। जिनकी बरामदगी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व मे टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी गयी तो कुल 7 मोटर साईकिलें बरामद हुई है। जिनमे से तीन मोटर साईकिले जो कि पीरुमदारा से चोरी की गई थीं।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01- बलविन्दर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र चरन सिंह निवासी तुमड़िया डाम, मालधन चौड़ नम्बर-2, रामनगर जनपद नैनीताल।
02- मंगत सिंह पुत्र सिंगाड़ा सिंह निवासी मालधन चौड़ नम्बर-2, रामनगर नैनीताल
03- अमरु पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मुबारकपुर, थाना नौगांव, जिला अलवर, राजस्थान हाल निवासी तुमड़िया डाम, मालधन चौड़, रामनगर, नैनीताल।
बरामद माल का विवरण-
- स्वार रामपुर से चोरी की गई- मो0सा0 चैसिस नम्बर MBLHA10CGGHK18033
- पीरुमदारा से चोरी की गई – मो0सा0 चैसिस नम्बर MBLHAW113MHA79295
- पीरुमदारा से चोरी की गई – मो0सा0 चैसिस नम्बर MBLHAW088KHH16855
- पीरुमदारा से चोरी की गई – मो0सा0 चैसिस नम्बर MBLHAW108MHB00505
इंजन नम्बर HA11EXMHB00454
5-काशीपुर से चोरी की गई मो0सा चैसिस न0 MBLHAW115MHH02044
6- अज्ञात स्थान से चोरी कीगई मो0 सा0 MBLHAW148LHE00496
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें