हल्द्वानी: गौला नदी से सप्ताह भीतर झोपड़िया हटाने का अल्टीमेटम

Haldwani News-गौला नदी के भीतर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही । गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरिक्षण कर मुनादी कराई गई।

जिसमें अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित गौला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है। मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा। मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत वन विभाग और पुलिस के जवान मौजूद रहे।
सड़क चौड़ीकरण अभियान में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

हल्द्वानी। गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक के नेतृत्व में नगर निगम व परिवहन, पुलिस विभाग की टीम द्वारा हल्द्वानी स्थित मंगल पड़ाव से तिकोनिया, ठंडी सड़क व वर्कशॉप सड़क क्षेत्र का निरिक्षण कर सड़क चौड़ीकारण अभियान के अंतर्गत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान बाजार में अवैध व नो पार्किंग पर खड़े कुल 54 वाहनों का चालान किया गया। 5 दो पहिया वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान व्यवसाईक प्रतिष्ठाणों द्वारा सड़क में रखी गई स्टैंडी व बोर्ड को भी नगर निगम द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान टीम अतिक्रमण एवं गंदगी के विरुद्ध भी सघन चैकिंग अभियान चलाया गया व सम्बंधितों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि वह सड़क एवं सरकारी भूमि में अतिक्रमण न करें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें