UKSSSC Paper Leak: हाकम से भी आगे निकला ये नकल माफिया , संपति का ब्यौरा देख रह जाएंगे दंग

देहरादून। uksssc भर्ती पेपरलीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। एसटीएफ अब तक मामले में 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए अभियुक्तों की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं।
अभी तक गढ़वाल के उत्तरकाशी क्षेत्र से पकड़े गए हाकम सिंह की संपत्तियों के चर्चे थे लेकिन एनजीओ संचालक रामनगर का चंदन मनराल इससे भी आगे निकला। चंदन मनराल पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में था। नकल माफिया की संपत्ति का ब्यौरा देख टीम दंग रह गई। सूत्रों के मुताबिक एनजीओ संचालक चंदन मनराल ने एनजीओ के माध्यम से शिक्षा विभाग में अपनी पहचान बढ़ाई और गलत कारोबार से जुड़ गया। पेपर लीक मामले में वह एसटीएफ की रडार में आ गया उसे एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक
अर्जित संपत्ति
करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में करीब 10 बीघा खेती की भूमि
रामनगर में
मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड
• मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब
13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में
एवं तीन बस पहाड़ में चलती है
■ बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ
• रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें