UKSSC स्नातक परीक्षा: पारदर्शी संचालन के निर्देश

पारदर्शी परीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, कोचिंग पर रहेगी नज़र
Champawat News- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा दिनांक 21 सितम्बर को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के संबंध में, जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक आयोजित की गई।
जनपद चम्पावत में स्नातक स्तरीय परीक्षा हेतु कुल 12 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिन पर 3426 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर व्यवस्थाओं का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित करें और परीक्षा दिवस पर समय से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहें।
उन्होंने पुलिस विभाग को सभी होटल एवं होम-स्टे व अन्य स्थलों की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए ताकि बाहरी तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। कोचिंग संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने और अनावश्यक भीड़भाड़ को रोकने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पास शांति तथा परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सख्त मनाही होगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाए। अभ्यर्थियों की पहचान की सत्यता पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्रवेश से पूर्व गहन चेकिंग की जाए।
जिलाधिकारी ने यातायात विभाग को निर्देशित किया कि परीक्षा दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा भारी वाहनों का संचालन नियंत्रित किया जाए, जिससे किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में असुविधा न हो।
साथ ही, जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुँचे, प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ लाएँ तथा आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी एवं सहयोगियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, नीतू डागर सहित समस्त जोनल , सेक्टर मैजिस्ट्रेट सहित सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें