UKPSC : उत्तराखंड के 405 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई पीसीएस- प्री परीक्षा , इतने अभ्यर्थी शामिल
प्रथम सत्र में 47.67 प्रतिशत जबकि दूसरे सत्र में 46.81 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
परीक्षा में कुल 1,49,509 में से 141, 256 अभ्यर्थी शामिल हुए।
देहरादून उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का आयोजन आज दिनांक 14 जुलाई, 2024 (रविवार) को दो सत्रों में प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वित्तीय सत्र अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया गया।
उक्त परीक्षा कड़ी निगरानी में राज्य के 13 जनपदों में कुल 405 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इस प्रकार प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इस प्रकार द्वित्तीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 46.81 है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें