Udham Singh Nagar: पुलिस ने अपहृत बच्ची को सकुशल किया बरामद , महिला समेत चार गिरफ्तार

- पड़ोसी निकला अपहरण मामले का मास्टरमाइंड
Udham Singh Nagar Crime News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर के खेड़ा से अगुवा की गई मासूम को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही चार अपहृणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 40 हजार रुपये की नकदी, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस सहित तीन मोबाइल बरामद किए है।
उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार देर रात रुद्रपुर खेड़ा निवासी साहिद नवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी चार साल की बेटी रीदा का अपहरण हो गया है जिसपर पुलिस ने तत्काल मासूम की खोजबीन शुरू कर दी रविवार सुबह परिजनों पर अज्ञात नंबर से फोन आया और बच्ची को सकुशल छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए की डिमांड की गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल 6 टीमों का गठन कर बच्ची को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए। दोपहर बाद सर्विलास पर सीसीटीवी की मदद से अपहरणकर्ता शाफी अहमद निवासी खेड़ा रुद्रपुर, शाहरुख उर्फ सलमान निवासी बनभूलपुरा, फिरोज मलिक निवासी मिलक रामपुर को संजय वन टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार कर दिया। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चौथी आरोपी छोटी निवासी इंद्रा नगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से मासूम को बरामद कर लिया।
अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी सफी अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अपहरण का मास्टरमाइंड सफी अहमद था। उसने अपहरण का खाका तैयार कर मासूम का अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर अपहरण करवाया था. जिसके बाद उसके द्वारा मासूम को अपनी प्रेमिका छोटी के पास हल्द्वानी बनभूलपुरा में छिपा कर रखा था। पूछताछ में आरोपी सफी अहमद ने पुलिस को बताया कि वह कमेटी का काम करता है. जिसमें उस पर लाखों रुपए की देनदारी हो गई है। जिसपर उसने पड़ोस में रहने रहने वाली मासूम के अपहरण की योजना बनाई।
पुलिस आज सोमवार को चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें