Udham Singh Nagar: यहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी , परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मामले की तफ्तीश में जुटी
Udham Singh Nagar Crime News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है मृतक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन (31) वर्ष पुत्र शिवचरण मजदूरी का कार्य करता था मृतक के स्वजनों के मुताबिक बृजमोहन उर्फ सोनू रोजाना की भांति शुक्रवार की शाम 8 बजे गांव केेे सार्वजनिक फ्रीजर से ठंडा पानी लेने के लिए बाइक लेकर घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। मृतक की पत्नी के मुताबिक रात्रि लगभग 12 बजे तक जब उसका पति वापस नहीं लौटा तो उसने अपने मोबाइल तथा आस-पड़ोस के अन्य मोबाइल उसे उसके फोन पर कॉल किया लेकिन पूरी रिंग जाने के बाद फोन नहीं उठा। इस बीच महिला ने आस-पड़ोस के लोगों के साथ जब रात्रि 12 बजे के बाद पति की तलाश शुरू की तो गांव के बाहर आंगनबाड़ी सेंटर के समीप स्थित एक खाली पड़े प्लाट में उसका खून से सना शव पड़ा मिला।
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,मृतक के सिर में पीछे चोट के गहरे जख्म पाए गए इसके अलावा उसके मुंह पर भी चोट है। प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि मामला हत्या का हो सकता है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें