उधम सिंह नगर: यहां महादेव नहर में बहा हल्द्वानी का युवक , SDRF कर रही खोजबीन Video

Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते आए दिन नदी में डूबने की घटनाएं भी सामने आ रही है। इसी क्रम में यहां उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर अंतर्गत महादेव नहर में नहाने के दौरान एक युवक बह गया युवक हल्द्वानी से यहां काशीपुर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार की सांय DDMO रुद्रपुर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि काशीपुर में एक युवक महादेव नहर में डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता हैं।
वर्तमान समय में पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाले नदी और नहर उफान पर हैं। इसी दौरान हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी चार युवक काशीपुर आये हुए थे, जहां वह महादेव नहर में नहाने के लिए चले गए। नहर का जलस्तर अधिक होने व ठीक से तैरना न जानने के कारण एक युवक नहर में डूब गया।
उक्त सूचना पर पोस्ट रुद्रपुर से HC खीम बिष्ट के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँची। SDRF टीम द्वारा महादेव नहर में अनेक स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।
आज प्रातः से SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त युवक की खोजबीन हेतु गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
डूबे युवक का विवरण:- कामिल, उम्र 18 वर्ष, निवासी- वनभूलपुरा, हल्द्वानी, नैनीताल।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें