उधम सिंह नगर: बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर: हावड़ा से काठगोदाम को जा रही बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 8:10 बजे लालकुआं और हल्दी के बीच में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए मृतक की पहचान 18 वर्षीय रवि राम चकफेरी कॉलोनी पंतनगर निवासी के रूप में हुई। सूत्रों के मुताबिक युवक आज सुबह घर से झगड़ा कर कर निकला था, हालांकि घटना कैसे हुई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें