उधम सिंह नगर: सड़क हादसे में विद्युत कर्मी की दर्दनाक मौत
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में दर्दनाक हादसा
यहां रुद्रपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बिजली कर्मचारी को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंह कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय शैलेन्द्र नेगी पुत्र देवी सिंह नेगी मीटर रीडर का काम करता था। बुधवार सुबह वह विभागीय कार्य से भदईपुरा डिवीजन कार्यालय से नगर निगम के सामने सर्किल ऑफिस जा रहा था। इस दौरान वह जब वह अपनी स्कूटी संख्या यूके 06 एम 3459 से श्मशान घाट के सामने कूड़े के ढेर के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक संख्या यूपी 25 ईटी 3305 ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह कूड़े के ढेर से बचने के चक्कर में उनकी स्कूटी फिसल गई और वह ट्रक की चपेट में आ गये। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर भाग गया। इंदिरा चौक पर यातायात पुलिस कर्मी रोहित चौधरी ने उसे रोक लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और गहरा दुख जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें