उधम सिंह नगर: दर्दनाक हादसा ,कार और ट्रक की भिड़ंत में टीचर की मौत ,प्रिंसिपल घायल
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बाजपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में एक शिक्षक की मौत हो गई है। जबकि प्रधानाचार्य गंभीर घायल हो गए है। घटना से जहां स्कूल और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार हादसा बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित GET पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ । बताता जाता है कि जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इस दौरान सामने आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई ।
मृतक की पहचान शिक्षक गणपत सिंह के रूप में हुई है। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में ले लिया है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। स्कूल में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें