उधम सिंह नगर: यहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर , 7 बच्चे घायल

किच्छा। उधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बच्चों को सेंट पीटर स्कूल ला रही बस को ट्रक ने टक्कर मार दी , बस में 23 बच्चे सवार थे।
हादसे में बस में सवार 7 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि कुछ बच्चे चोटिल हुए हैं। तीन बच्चों के पैर में फेक्चर हुआ है और उनको रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक किच्छा के सेंट पीटर्स स्कूल की बस संख्या यूके 06पीए /1031 आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। सिरसा फार्म पुल के पास बस को पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 21सीएन 2666 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गयी।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, और बस सड़क के बीच बने डिवाईडर पर चढ़ गई। घायल के परिजनों ने बताया कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ज्यादातर बस के पीछे बैठे बच्चे घायल हुए हैं और उनके पैरों और सिर पर चोटें आई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें