उधम सिंह नगर: यहां रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी
खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा में रेलवे ट्रैक में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।
खेतलसंडा खाम इलाके में रेलवे ट्रेक के किनारे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान व एसएसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पहुँची खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने जहां शव को अपने कब्जे में लिया। वही शव की मौका तलाशी ली गई जिसमें पुलिस टीम को शव के पास से हरीश कुमार निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत का एक पहचान पत्र मिला जबकि शव में रगड़ के निशान भी पाए गए।
घटनास्थल पर खटीमा कोतवाल नरेश चौहान व पुलिस टीम
पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल खटीमा भेजा है।

मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खटीमा में रेलवे ट्रेक के किनारे एक शव पड़ा है।
पुलिस ने मौके पर पहुँच जब शव की तलाशी ली तो उसमें हरीश कुमार निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत का पहचान पत्र प्राप्त हुआ है।
शव में रगड़ के निशान व एक आंख बाहर आई हुई है। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम बाद ही मौत का असल कारण पता चल पाएगा। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें