उधम सिंह नगर : धान खरीद को लेकर डीएम उदयराज सिंह ने किया आदेश जारी , देखें

Udham Singh Nagar News: जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि वर्तमान में धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद न किये जाने की कतिपय शिकायतें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं। धान खरीद हेतु बनाये गये ऑनलाईन पोर्टल का भी बीच-बीच में बंद हो जाना संज्ञान में आया है, जिससे धान खरीद प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावनायें हो सकती हैं।
उपरोक्त के दृष्टिगत् एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि किसानों द्वारा ऑनलाईन पंजीकरण करने के उपरांत संबंधित उप जिलाधिकारी 24 घंटे के भीतर सत्यापन सुनिश्चित करायेंगे। यदि किसी कारणवश उप जिलाधिकारी / राजस्व विभाग के माध्यम से ऑनलाईन सत्यापन करने में 24 घंटे से अधिक समय लगता है, तो कृषक द्वारा ऑनलाईन पंजीकरण का प्रिन्ट प्रस्तुत किये जाने की स्थिति में धान क्रय केन्द्र पर कोई विलम्ब न करते हुए केन्द्र प्रभारी द्वारा तत्काल धान खरीद सुनिश्चित करायी जाय। ऑनलाईन पंजीकरण में दर्शित मात्रा एवं राजस्व विभाग से प्राप्त सत्यापन आख्या में बाद में कोई भिन्नता पायी जाती है, तो इसकी सूचना क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा तत्काल राजस्व विभाग को दी जायेगी और परीक्षण उपरांत प्रचलित नियमों के तहत प्रकरण में संज्ञान लिया जायेगा ।
उक्तानुसार आदेश का तत्काल एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें