उधम सिंह नगर: सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में नानकमत्ता डियोढ़ी में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक डियोढी नानकमत्ता निवासी 38 वर्षीय अकरम, 55 वर्षीय इंतजार हुसैन, और 45 वर्षीय जलीस खटीमा के वार्ड नंबर 6 में अपने एक रिश्तेदार की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, देर रात करीब 9:30 बजे जब वह बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे तो इस दौरान नानक सागर डैम के पास बाईपास पर पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, और बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक इंतजार की पत्नी के अलावा चार बेटे और चार बेटियां हैं जबकि अकरम की पत्नी और एक बेटा और दो बेटियां हैं और जलीस उसकी पत्नी और दो बेटे और एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार है इस घटना के बाद से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें