हल्द्वानी: दर्दनाक सड़क हादसों में दो युवकों की मौत , तीन गंभीर घायल
Haldwani News- नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दो दर्दनाक सड़क हादसों की खबर सामने आई है। इन घटनाओं में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना यहां तेज रफ्तार बुलेट ने पीछे से एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुलेट सवार युवक की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर घायल है। जबकि दूसरी घटना में केंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनाक्रम के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचा पुल के पास आज सुबह तड़के तेज रफ्तार बुलेट में ई रिक्शा के पीछे टक्कर मार दी ,इस घटना में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने तुंरत 112 पर कॉल किया और पुलिस को सूचना दी। हल्द्वानी की मुखानी पुलिस के मुताबिक, जब वे मौके पर पहुंचे तो घायल सड़क पर पड़े थे। एक युवक की मौत हो गई थी। बाकी को तुंरत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
मुखानी पुलिस के मुताबिक, हादसा मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल रोड के पास सुबह तीन बजे के आसपास हुआ। एक बुलेट पर तीन लोग सवार थे और युवकों ने शराब पी थी। ऊंचापुल रोड के पास उन्होंने तेज रफ्तार में खड़े ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतक बुलेट सवार युवक का नाम 35 वर्षीय चंद्रभानु त्रिपाठी है, जो अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट का रहने वाला है। चंद्रभानु अपने दोस्त की शादी में हल्द्वानी आया था। जहां सुबह तीन दोस्तों के साथ बुलेट पर सवार होकर शहर की ओर जा रहा था।
दो वर्षीय बेटी का पिता चंद्रभानु
चंद्रभानु बुलेट पर बीच में बैठा हुआ था। ई-रिक्शा से टकराने के बाद वह जमीन पर गिर गया, जिससे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मृतक चंद्रभानु दिल्ली मेट्रो में काम करता था। चंद्रभानु की पत्नी दो वर्षीय बेटी द्वाराहाट रहती हैं।
केंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत ,साथी घायल
हल्द्वानी। कालाढूंगी हाईवे पर चौधरी गेट के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 22 वर्षीय लोकेश मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुनील एसटीएच के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
हादसे के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने दोनों को एसटीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लोकेश को मृत घोषित कर दिया। सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। सुनील मजदूरी का कार्य करता है।
परिजनों के अनुसार लोकेश की शादी दिल्ली में तय हुई थी और मात्र सात दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी। परिवार विवाह की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने घर में खुशी का माहौल मातम में बदल दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कैंटर की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


