नैनीताल: एसटीएफ टीम पर फायरिंग, सिपाही सहित दो लोग घायल
Nainital News – नैनीताल के खनस्यूं में शनिवार देर शाम दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एसटीएफ सिपाही समेत एक किसान घायल हो गया। उनको इलाज के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वन्य जीव और नशा तस्करी के मामलों में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला हुआ।
पुलिस के मुताबिक घटना ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं के पतलोट के पास हुई। करीब आठ बजे तस्करी की सूचना पर दबिश देने पहुंची टीम पर तस्करों ने तीन फायरिंग कर दी। इसमें एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया मूल निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ और हाल मुखानी की छाती के पास पेट में गोली लगी। जबकि टीम के साथ चल रहे किसाान नर सिंह पुत्र चनार सिंह निवासी ओखलकांडा की ठुड्डी से होकर गोली का छर्रा गुजरा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की टीम तस्करी के मामले में दबिश देने ओखलकांडा के अधौड़ा पहुंची थी। प चर्चा है कि एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। अन्य तस्करों की धरपकड़ को गश्त हो रही है।
इधर घटना के तुरंत बाद नैनीताल के एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल जवान का हाल जानने के साथ इलाज में जुट गए। उन्होंने अस्पताल में मोर्चा संभालते हुए डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि घायलों की सुरक्षा और इलाज प्राथमिकता है। उन्होंने बताया एहतियातन स्पेशल ऑपरेशन चलाकर कई थानों की पुलिस ओखलकांडा को रवाना किया है। तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


