Uttarakhand: पुलिस की गोकशों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ , जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली

मौके से दो बदमाश हुए फरार
Police encounter with cow killers , Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस और गोकश बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो गोकश बदमाशों को गोली लगी है , वहीं इस दौरान दो बदमाश फरार हो गए , पुलिस ने मौके से दो तमंचे ,कारतूस , गोवंश पशु और धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है , वहीं फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, एसपी अभय सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी ली और घायल गौ तस्करों का हाल जाना।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को पुलिस व एसओजी की टीम गश्त पर थी , टीम जब काली बस्ती स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची तो एक मुखबिर ने बताया कि 3 व्यक्ति एक पशु को बांधकर ढेला नदी किनारे बाग की ओर काटने के लिए ले गये हैं, यदि आप जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं, उनके पास अवैध हथियार भी हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस-एसओजी की टीम नये ढेला पुल वाले रास्ते की तरफ से नदी किनारे बाग में पहुंचे तो देखा कि 3 व्यक्तियों ने पेड़ों एवं झाड़ियों की आड़ में पशु के पैर रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधकर उसे लेटाकर सभी ने अपने हाथों से पशु को जकड़कर बांधा था ताकि वह उठ न पाये व एक व्यक्ति ने अपने हाथों में छुरी पकड़ी थी, तभी उनमें से एक व्यक्ति ने बोला कि जल्दी-जल्दी इस गाय को काटो, फिर हिस्से करने मे देरी लगती है। जिस पर टीम के साथ सभी को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा।
अपने को घिरा पाते देख गोकश बदमाशों में से एक ने कहा कि इन पुलिस वालों को जान से मार दो और फिर उक्त बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर निशाना लेकर जान से मारने की नियत से 4 फायर कर दिये जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षा में चेतावानी देते हुए गौ तस्करों पर फायर किये। जिस पर तस्कर वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने गौ तस्करों का पीछा किया तो 2 घाायल तस्कर जमीन पर पड़े थे, उनके पैरों में गोली लगी थी। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
इलाज के दौरान पूछताछ करने पर दोनों गौ तस्करों ने बताया कि हम सभी लोग आज यहां पर गाय काटने आये थे। गाय का मीट अच्छे दामो में बिक जाता है और उससे बहुत मुनाफा होता है, हमारे साथ जो तीसरा व्यक्ति था उसका नाम इकबाल उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल गफ्फूर निवासी नई बस्ती, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उ.प्र. व चौथे का नाम अफजाल पुत्र इकबाल निवासी पुष्प विहार कालोनी, काशीपुर था, आज आप लोगों ने घेर लिया तो मैंने और मेरे साथियों ने आप लोगों पर फायर कर दिया, ताकि भाग सके।
घायलों में से एक ने अपना नाम इब्राहीम (43 वर्ष) पुत्र मौ. हनीफ निवासी काली बस्ती, काशीपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आरिफ (35वर्ष) पुत्र अनवर निवासी वार्ड नं. 3, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद हाल निवासी काली बस्ती, काशीपुर बताया। उनके पास से 2 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस व 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 गौवंशीय पशु व पशु काटने के उपकरण 1 छुरी, 1 कुल्हाड़ी, 3 कट्टे प्लास्टिक, रस्सियां बरामद हुए।
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा व एसपी काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे तथा मुठभेड़ की जानकारी ली तथा घायल गौ तस्करों का हाल जाना।
पुलिस ने दोनों गौ तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड गऊ संतान संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 11, 3 आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, बीएनएस की धारा 109, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें