देहरादून – सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
Dehradun Road Accident News : उत्तराखंड के देहरादून जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां सहसपुर क्षेत्र में एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है बाइक आमंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि घटना देहरादून-विकास नगर मार्ग पर जस्सोवाला के निकट मंगलवार देर रात हुई जब सहसपुर से हरबर्टपुर की ओर जा रहे युवकों की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वे सड़क पर गिर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को तत्काल एक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों सहसपुर में लांघा रोड पर स्थित एक कंपनी में काम करते थे ।
दोनों युवकों की पहचान रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले अभिषेक नेगी (25) और रोहित सिंह (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।व वहीं घटना की सूचना मृतक युवकों के परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें