उत्तराखंड- नशे के सौदागर बने पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो कर्मचारी गिरफ्तार ,3.1 चरस बरामद

नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 के क्रम में चंपावत पुलिस की नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई , 3.1 किलो चरस के साथ लोहाघाट पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो कर्मचारी गिरफ्तार , स्कूटी सीज
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत पुलिस ने लोहाघाट पॉलिटेक्निक के दो कर्मचारियों से 3.1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गजब की बात यह भी निकल कर आई है कि इसमें से एक कर्मचारी ने चरस का धंधा करने के लिए लोन तक लिया हुआ है। जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान क्रेकडाउन के तहत लोहाघाट पुलिस एसओजी और एडीटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान खूनाबोरा लोहाघाट इलाके में स्कूटी सवार दो लोगों से 3.1 किलोग्राम चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दोनों आरोपी राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में नियुक्ति है एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है तो दूसरा संविदा है पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर चरस को खटीमा उधम सिंह नगर उचित दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में संविदा कर्मी संदीप कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी खटीमा उधम सिंह नगर, और प्रकाश सिंह उम्र 42 साल निवासी पिथौरागढ़ जिले का है। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि संविदा कर्मी प्रकाश ने करीब ढाई लाख रुपए का लोन इसी काम के लिए लिया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें