गुरु कृपा होने पर ही खुलते हैं मोक्ष के द्वार: सत्य साधक

देहरादून। Guru Purnima 2025: जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ने सभी भक्तजनों को सुख- समृद्धि आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु हमेशा अपने शिष्य को सही राह दिखाते हैं। गुरु जब शिष्य पर कृपा करता है तो उसके सुख-दुख वह खुद अपने हाथों में ले लेता है। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा होती है तभी ईश्वर से साक्षात्कार हो सकता है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर हम अपने शैक्षणिक व आध्यात्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, उनके प्रति अपनी श्रद्धा व आभार प्रकट करते हैं। इस संसार में जब भी हम कोई विषय सीखना चाहते हैं तो हम ऐसे इंसान के पास जाते हैं जो उसमें निपुण हो और हमें भी वो विषय पढ़ा सकता हो । इसी प्रकार एक पूर्ण सतगुरु अध्यात्म के विषय में निपुण होता है और यदि हम अपना आध्यात्मिक विकास करना चाहते हैं तो हमें सतगुरु के पास जाना होता है।
उन्होंने कहा कि सतगुरु दया से भरपूर होते हैं। वे हमें तकलीफ में नहीं देख सकते। सतगुरु हमें कर्मों के कीचड़ से दूर रहने की शिक्षा देने के लिए इस संसार में आते हैं। वे चाहते हैं कि हम कर्मों के चक्र से बाहर निकलें, जिसमें उलझकर हम बार-बार इस संसार में आते हैं। यदि हम इस मानव चोले के उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं और अपनी आत्मा का मिलाप परमात्मा में करवाना चाहते हैं, तो हमें एक पूर्ण सतगुरु के चरण-कमलों में आना ही होगा।
सत्य साधक गुरुजी ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों में जीवन में निराशा का भाव ना आने दे , गुरुजी ने कहा धैर्यवान मनुष्य किसी भी विपत्ति में नहीं घबराता है उन्होंने कहा सुख दुख जीवन के दो पहलू हैं सभी भक्त जनों के ऊपर जगत जननी मां पितांबरा की कृपा बरस रही है इसलिए किसी को भी बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है। गुरु जी ने सभी भक्तजनों से अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ सुसंस्कार का ज्ञान दिया जाना भी नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा वर्तमान में शिक्षा का प्रकाश तो तेजी के साथ फैल रहा है लेकिन संस्कारों का ह्रास होते जा रहा है। गुरुजी ने अपने प्रवचन में कहा कि वर्तमान समय में मासूम बच्चों – युवाओं में तमाम अपराध नशे का प्रचलन , आत्महत्या समेत तमाम कुवृत्तियों का जन्म हो रहा है जिसके कारण आए दिन दुखदाई घटनाएं सामने आ रही है जिसका मूल कारण सुसंस्कारों का ह्रास होना है ।
गुरुजी ने कहा बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें आधुनिक स्कूलों में पढाएं लेकिन संस्कारों का ज्ञान देना कभी ना भूले । सत्य साधक गुरु जी ने कहा बच्चों को बाल्यावस्था से ही पढ़ाई के अतिरिक्त रामायण गीता भागवत समेत तमाम अध्यात्मिक ग्रंथों की जानकारी दें तथा तमाम धार्मिक आयोजनों एवं शक्ति स्थलों में बच्चों को अवश्य अपने साथ ले जाएं उन्हें महापुरुषों के जीवन चरित्र के विषय में बताएं।
गुरुजी ने कहा बच्चों को बड़े बुजुर्गों का आदर करने प्रातकाल माता पिता गुरु को प्रणाम करने गरीब असहाय जनों की मदद करने समेत तमाम सुसंस्कार बचपन से ही देने का प्रयास करना चाहिए।
गुरुजी ने कहा अनुशासन व सुसंस्कार की पाठशाला से निकला हुआ बच्चा ही बड़ा होकर एक महान व्यक्तित्व के रूप में विकसित होता है। इसलिए प्रत्येक अभिभावक को इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों को अनुशासित सद्चरित्र सुसंस्कारवान सनमार्गी बनाने का संकल्प लेना चाहिए
इस अवसर पर सभी भक्तजनों ने गुरुजी का विधि विधान के साथ पूजन कर आशीर्वाद लिया गया और सैकड़ों लोगों ने गुरु दीक्षा भी ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें